- लगभग डेढ़ घण्टे बाद जाम समाप्त
वाराणसी- मिर्जामुराद स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव में हाईवे पर रविवार की दोपहर डिवाइडर पर बच्चे के साथ कछवांरोड जाने के लिए खड़ी महिला के ऊपर जीआर कम्पनी लिखी डम्फर संख्या ( U.P.70.G.T.0159 ) वाराणसी से इलाहबाद के तरफ जा रही ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गई जिससे डम्फर अनियंत्रित होकर महिला के ऊपर चढ़ गई जिससे लालती देवी पत्नी हीरालाल उम्र (42) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वही साथ में रहा 13 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार बाल बाल बच गया वही दुर्घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रख कर चक्का जाम कर दिया सुचना पाकर फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर लगभग डेढ़ घण्टे बाद जाम समाप्त कराया इस दौरान रोड दोनों तरफ लगभग दस किलो मीटर जाम लग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लाकर करवाई में जुटी।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी