सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते 100 बीघा फसल हुई जल मग्न

पूंछ/झांसी- थाना पूंँछ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिल्ली में सिंचाई विभाग की भारी लापरवाही के चलते ग्राम खि्लली चारों तरफ से पानी से घिर गया है जिसमें करीब एक सौ बीघा जमीन पूरी तरह से जलमग्न बनी हुई है बताते चलें कि ग्राम खिल्ली से सिंचाई के लिए एक माइनर निकला हुआ है जोकि कुछ ही दूर तक पक्का बना हुआ है एवं उसके बाद कच्चा बना हुआ है बताते चलें कि उक्त माइनर की छिलाई सिंचाई विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से नहीं कराई गई है इसके साथ ही माइनर की मेड़बंदी भी नहीं कराई गई है जिसके कारण माइनर से टूटे हुए कुलावे से पानी निकल के किसानों के खेतों में भर गया है इसके साथ ही स्थिति यह है कि अमगांव की तरफ से पानी का लेवल ग्राम की तरफ बढ़ने लगा है ग्रामीणों ने बताया कि माइनर के कटाव एवं रिसाव के कारण यह स्थिति बनी हुई है जिस संदर्भ में ग्राम के संभ्रांत लोगों ने सिंचाई विभाग के जेई से संपर्क भी किया लेकिन जेई द्वारा किसी भी प्रकार का कोई संतोषजनक जवाब या कार्यवाही नहीं की गई इस संदर्भ में ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक एवं एसडीएम मोठ को भी को अवगत कराया है लेकिन अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है ग्राम में भरे हुए पानी से एक तरफ मच्छर एवं अन्य कीटाणु और बदबू पनप रही है तो वहीं ग्राम के राजेंद्र सिंह राजकुमार साहब सिंह यशवंत सिंह अरविंद कुमार कृष्ण पाल सिंह दशरथ सिंह रमेश कुमार कुंवर सिंह आदि कृषकों की करीब 100 बीघा जमीन पूरी तरह से जल मग्न हो गई हैं उक्त किसानों ने शासन से सिंचाई विभाग पर ठोस कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग की है।
– दया शंकर साहू ,पूंछ झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *