बाली विधानसभा में भाजपा एनसीपी के बीच कड़ी टक्कर: प्रचार जोरो पर

राजस्थान/बाली – बाली विधानसभा में नामांकन वापसी की तारीख के बाद चुनाव प्रचार ने अपनी गति पकड़ी, विधान सभा के दोनों प्रमुख दलो भाजपा और एनसीपी के साथ भारत वाहिनी,अभिनव राजस्थान पार्टी , राष्ट्रीय समाज पक्ष, बहुजन समाज पार्टी एवम सभी निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रचार शुरू हुआ।
उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने की कोई कसर नही छोड़ते दिख रहे है। बाली विधानसभा में कांग्रेस के नगरीय कार्यकर्ता एनसीपी का प्रचार करते ओबीसी नगर अध्यक्ष रमेश प्रजापती व अनुसूचित जाति नगर अध्यक्ष अमृत परमार, इनके सहयोग में घीसुलाल प्रजापत, कन्हैया मीना, जयेश प्रजापत, भरत राव, दिनेश प्रजापत, भरत जोशी व प्रवेश देव राज प्रजापत, रामलाल वसेटा, फूलचंद प्रजापत ,राहुल राठौड़, राहुल वाल्मीकि, हिमांशु, सुरेश राव,देवाराम, हीरालाल, विक्रम, सुरेश, ललित, फूलचंद ,विनोद, राकेश सहित नगर के कार्यकर्ता मौजूद रहे, अभी तक कांग्रेस के किसी प्रभावशाली नेता का चेहरा प्रचार में सामने नही आया, वही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का जनसम्पर्क अभियान बड़ी जोरो से चल रहा है। कार्यकर्ताओ की टोली ने बाली विधानसभा में जनसंपर्क अभियान किया । बूथ दर बूथ के अंतर्गत घर घर जाकर भाजपा की योजनाओं को साझा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह किया । इस दौरान मण्डल अध्यक्ष संजय बोहरा, भाजपा वरिष्ठ नेता दिलीप सोनी, मण्डल महामंत्री मांगीलाल संगरवंशी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष गोविन्द मीणा , हरी मेवाड़ा, रमेश सुथार , 86 बूथ अध्यक्ष ताराचंद भटनागर के साथ भाजपा के कार्यकर्ता मौजुद रहे । इसके अलावा भाजपा के उम्मीदवार पुष्पेन्द्र सिंह राणावत भी गांवों से शहरों तक विभिन्न जनसभाओं को सम्बोधित कर लोगो से वोट की अपील कर रहे हैं।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *