आजमगढ़- आज़मगढ़ के दीदारगंज थाना के पल्थी बाजार के पास आज़ दिन में भीषण हादसा हो गया। दीदारगंज थाना के आमगांव निवासी हरिलाल राजभर की 75 वर्षीया पत्नी के निधन पर परिजन गाँव के लोगों के साथ शव को दाह संस्कार के लिए फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुर्वासा धाम ले जा रहे थे। सभी लोग एक ही पिकअप वाहन पर सवार थे। वाहन किसी कारण से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद हाहाकार मच गया। कुछ ही देर सड़क पर घायलों की चीत्कार से क्षेत्र दहल गया। आनन फानन में स्थानीय लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। मौके पर गंभीर रुप से घायलों को लादफान्द कर वाहनों से फूलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जगदीश, पंचम, सतीश समेत 4 की मौत की पुष्टि की। मौके पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसडीएम फूलपुर ललित कुमार, तहसीलदार पवन सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ परवेज अख्तर समेत दीदारगंज व फूलपुर थानों की पुलिस फोर्स पहुँच गयी थी। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़