जौनपुर/शाहगंज- शनिवार को नगर पालिका द्वारा स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा 2018 एवं आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की प्रतिस्पर्धा के लिए वातावरण संवर्धन हेतू अभियान के अन्तर्गरत नगर पालिका से विशेष स्वच्छता रैली निकाली गई
जिसको उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की।इस अवसर पर उन्होंने नगरवासियों से नगर को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग की अपील की।रैली का नेतृत्व उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने किया । उनके साथ अधिशाषी अधिकारी लालचन्द भारती जेई दीपिका रानी भी सहयोग किया। रैली नगर पालिका से निकलकर कोतवाली चौक, घासमंडी चौराहा, पुरानी बाजार, भादी चुंगी तिराहा, आज़मगढ़ रोड,होते हुए जेसीज चौक पर समाप्त हुआ।रैली मे कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डेन एकता नीलम , अध्यापिकाएं , छात्राएं, नगर पालिका के कर्मचारी सुरेश कुमार, श्रीराम शुक्ल, अवधेश, अजय, राजकुमार, एखलाक, सूरज, राजमणि, संदीप, फिरोज अहमद, तथा नगर पालिका के सभासद मसूद हसन, श्रेयांश गुप्ता, संदीप, अनुराग मिश्रा, उमेश चन्द गणेश, सुनील अग्रहरि, एजाज फात्मा, तैयबा नूर, रामजानकी, सुशीला देवी, सरोजदेवी, संगीता जायसवाल, आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
रिपोर्ट-: महेश पाण्डेय के साथ(दीपक सिंह)शाहगंज जौनपुर