सिंघिया घाट स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस का ठहराव हुआ सुनिश्चित, लोगो मे खुशी का लहर

विभूतिपुर /समस्तीपुर /बिहार – विभूतिपुर सिंघियाघाट बहुप्रतीक्षित रेलवे स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस का ठहराव स्थानीय सांसद नित्यानंद राय के प्रयास से हुआ संभव सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय 26नवम्बर को करेंगे ठहराव की शुरुआत, क्षेत्र में खुशी की लहर। क्षेत्र के वासियों ने अपने सांसद को दिया साधुवाद । जैसे ही यह खबर क्षेत्र में फैली लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित राजग गठबंधन के दलों ने मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई। और अपने सांसद नित्यानंद राय के प्रति अपार विश्वास व्यक्त किया। स्थानीय नेता विधानसभा सह प्रभारी अरविंद कुमार,जिला महामंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ,मंडल अध्यक्ष अमन पाराशर ,बाबू साहेब झा, राम लाल तांती, पंकज लाल,कुंदन झा,पिंटु झा सहित सैकडों कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है।स्थानीय लोगों व्यापारियों,छात्रों,किसानों,एवं प्रति दिन निजी कार्य से समस्तीपुर,खगड़िया या फिर किसी बङे शहरों में जाने आने वालो के लिए यह ऐतिहासिक निर्णय साबित होगा। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र के सांसद ने विगत दिनों ही बता दिया था कि जानकी एक्सप्रेस के ठहराव की प्रक्रिया हो चुकी है। शीघ्र ही ठहराव होगा, और उनकी बात शत प्रतिशत सही साबित हुआ। इस कारण लोगों में अपने सांसद के प्रति विशवास बढी है। लोगों में काफी खुशी दिख रही हैं।

रिपोर्ट :- रंजीत कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *