लखीमपुर/खीरी – स्टूडेंट्स हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में 400 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों का हाइट, वेट, विजन पहले राउंड में किया गया तत्पश्चात संस्था के सुपरिचित नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपक टंडन, दंतरोग विशेषज्ञ डॉक्टर नित्य मेहरोत्रा एवं डॉ रुचिका अग्रवाल व फिजीशियन डॉक्टर आलोक मिश्रा द्वारा बच्चों का दंत, नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और बच्चों को समुचित परामर्श दिये गये। जिन बच्चों में उक्त संबंधी कोई कमियां पाई गई उनके विषय में विद्यालय परिवार को अवगत कराया गया। संस्था का यह परमानेंट प्रोजेक्ट संस्था अध्यक्ष आर्येंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम निदेशक प्रसून टंडन व एच एस पाहवा के कुशल मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे संस्था सचिव कुलदीप गुप्ता व डाक्टर वी बी धुरिया एवं संस्था के पैरामेडिकल स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही। अजमानी इण्टरनेशनल स्कूल के स्टाफ का भी सराहनीय योगदान रहा।
-रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी