लखीमपुर खीरी – गत दिवस पूर्व एक जमीनी विवाद के मामले को लेकर भाजपा विधायक मन्जू त्यागी और फूलबेहड़ इंस्पेक्टर विधाराम दिवाकर के बीच हुई नोक झोंक के बाद विधायक मन्जू त्यागी दृारा इंस्पेक्टर से अभद्र व्यवहार करने व जूता मारने की बात सोशल मीडिया पर ऑडियो वाइरल होने के बाद फूलबेहड़ इंस्पेक्टर विधाराम दिवाकर को पुलिस अधीक्षक खीरी ने लाइन हाजिर कर दिया था।उसके बाद ऑडियो वाइरल की झड़ी सी लग गई, विधायक से इंस्पेक्टर विधाराम दिवाकर की मोबाइल पर छ: विवादित ऑडियो वाइरल हुई है जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक खीरी राम लाल वर्मा ने उन छ: ऑडियो की क्लिप सौपते हुये जाँच के आदेश दिये हैं यह जाँच अपनी तेज तर्रार कार्यशैली व ईमानदार छवि के चलते प्रदेश में पहचानी जाने वाली सी. ओ धौरहरा श्रेष्ठा ठाकुर को सौंपी गई है। यह वही डिप्टी एस पी है जिन्होंने गत वर्ष बुलन्दशहर में अपनी तैनाती के दौरान बिना हेलमेट के एक बड़े भाजपा नेता की बाइक सीज कर दी।
रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी