बिहार: हाजीपु (वैशाली) जिले में पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा के जन्मदिन पर भव्य जुलूस निकाला तथा महुआ अनुमंडल व शाही मस्जिद के मैदान में जलसा तथा खाने का प्रबंध हुआ,चारो तरफ़ खुशी का माहौल देखने को मिला, पुरा महुआ सरकार की आमद मरहबा के नारों से गूंज उठा, जिस्की अध्यक्षता क़ाज़ी मुफ्ती अली रज़ा मिस्बाही ने किया उन्होंने बताया की पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा का जन्मदिन मनाना चाहिए इस लिए कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा ने पुरी दुनिया को अमन और शांति का संदेश दिया है,वहीं अपने तकरीर में कारी जावेद अख्तर फैजी ने कहा की इस मौके से हमें भुखों को खाना खिलाना,प्यासों को पानी पिलाना, गरीब बच्चियों की शादी करवाना चाहिए,यही पैगाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा का है, साथ ही हाफिज सईद ने कहा की हम जुलूस-ए मुहम्मदी निकाल कर पुरी दुनिया को अमन और शांति भाईचारा जो हजरत मोहम्मद मुस्तफा का संदेश है लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं,ये जुलूस महुआ अनुमंडल, बाज़ार होते हुए महुआ शाही मस्जिद के मैदान में पहुंचा,जो जलसे में बदल गया और बहुत सारे मौलाना की तकरीर भी हुई ,आखीर में देश के लिए खुशहाली अमन चैन की दुआ के बाद जलसा जुलूस समाप्त हुआ , मुख्य रूप से हज़रत कारी इमाम बख़्श तेगी़, मौलाना आसीफ रज़ा, मौलाना मुस्तकीम, मौलाना मोआज़, मौलाना हाशीम,कारी रहमतुल्लाह, हाजी फहीम बबलु,हाजी शकील,आस मोहमम्द,मकबुल शहबाजपुरी, मौलाना सुल्तान,कारी शमशाद, हाफिज चांद, मौलाना नईमुद्दीन,काशीफ रज़ा, हाफिज कामरान, हाफिज तौकीर, परवेज़ आलम और, तंज़ीम, जमाआत रज़ा ए मुस्तफा,इस्लाहे मिल्लत काउंसिल,इमामे आज़म अबु हनीफा,मदरसा मदीनतुल उलूम,और सभी महुआ वासी और क्षेत्र के सारे लोगों ने साथ साथ मिलकर शामिल हुए।।
– नसीम रब्बानी, पटना- बिहार