जनतांत्रिक लोकहित पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर करी बैठक

बिहार -पटना:जनतांत्रिक लोकहित पार्टी द्वारा 21 नवंबर 2018 को आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के हेतु राजनैतिक समीक्षा एवं आगे की रणनीति हेतु राज्य कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की समीक्षा बैठक सह संवादाता सम्मेलन आयोजित की जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सतीश कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अरेबेन्द्र कुमार उर्फ़ ललन सिंह , राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश नारायण , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कुमार मुकेश एवं बिहार प्रदेश अभियान प्रभारी राकेश रंजन विशेष तौर पर उपस्तिथ रहे ।बैठक की अध्य्क्षता कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ़ ललन सिंह ने की एवं बैठक में सांगठनिक एवं राजनैतिक प्रस्ताव श्री रणजीत कुशवाहा ने पेश किया जो सर्वसम्म्मत से पारित हुआ । पार्टी ने प्रस्ताव लिया कि आगामी लोकसभा के चुनाव में पंथ -निरपेक्ष एवं सामाजिक न्याय के पक्षधर विचारधारा वाले दलों से जो वर्तमान जनविरोधी सत्ता के खिलाफ संघर्ष को तैयार हैं , से गठबंधन का प्रयास किया जायेगा तथा 15 जनवरी 2019 तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर केन्द्र की जनविरोधी सरकार के खिलाफ संकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा ।
बैठक को संबोधित करते हुए इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश कुमार ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में तत्कालीन सत्ता के भ्रष्टाचार एवं कालाधन , किसान-विरोधी रवैये , बढ़ते सीमापार आतंकवाद के खिलाफ, अच्छे दिन लाने का वादा , कालाधन विदेशो से वापस लाने , किसानो को लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने एवं नौजवानो के लिए प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार सृजन का वायदा कर हर-हर मोदी घर -घर मोदी के नारों के साथ सिर्फ सत्तासीन ही नही हुई आज देश के 22 राज्यों में सत्तासीन हैं , लेकिन पुनः लोकसभा का चुनाव निकट हैं और केन्द्र की सरकार मुहबोली सरकार ,लवजेहाद , तीन तलाक , राष्ट्रमाता , गौमाता , नदीमाता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर देश एवं प्रदेश के नौजवानो में जातीय एवं धार्मिक उन्माद भर दिया हैं , रोजगार सृजन की बात तो दूर , लाखों सरकारी सृजित पदों को समाप्त कर दिया गया , किसान अच्छी आय की आश में आत्महत्या करने लगे , भ्रष्टाचारी एवं अफसरशाही मिलकर बेरोज़गारी , कामगारों एवं मध्यम वर्ग के वाशिंदो पर कहर बरपा रही हैं , सीमा-पार आतंकवाद से जवान बिना युद्ध के शहीद हो रहे हैं तथा गैर -उत्पादक योजना में सरकारी खजाने खाली हो रहे हैं ।श्री कुमार ने ये भी कहा कि देश एवं प्रदेश में मौजूदा राजनैतिक हालात के मद्देनज़र राज्य पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव हेतु समान विचारधारा के साथ महागठबंधन बनाने एवं निरंतर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
रिपोर्ट: नसीम रब्बानी, पटना- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *