रोहतक/हरियाणा- आगामी 25 नवम्बर को दुबई के अटलांटिस पाम रिर्सोट में आयोजित होने वाली एएफटी मिसेज इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रोहतक के आर्य नगर निवासी ज्योति बेदी आज दुबई के लिए रवाना हो गई। इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए ज्योति पिछले दो माह से कड़ी मेहनत कर रही थी।
यह जानकारी देते हुए ज्योति बेदी ने बताया कि वे बचपन से ही अन्तर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने का सपना देखती थी और अब उनका यह सपना सच होने जा रहा है, जिससे वे काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 20 प्रतिभागियों का चयन हुआ है तथा पूरी दुनिया के अलग-अलग देशों से अनेको प्रतिभागी इस सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
ज्ञातव्य रहे कि हरियाणा प्रदेश से सिर्फ ज्योति बेदी का ही चयन हुआ है। मिसेज इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए दिल्ली में हरियाणा की तरफ से 60 महिलाओं ने टेस्ट दिया था, जिसमें से ज्योति बेदी का चयन हुआ था।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयन के बाद से उनकी दिनचर्या में खासा बदलाव हुआ है। विभिन्न स्तर पर प्रतियोगिता जीतने के लिए वे कड़ी मेहनत कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम, डाईटिंग, ग्रूमिंग आदि की विशेष क्लासिस ली हैं। जिसमें उनके साथ हेयर स्पेशलिस्ट मोहित सेन, इन्डियन कोस्ट्यूम्स परी कोलक्शन के द्वारा और हरियाणवी परिधान जो की टैलैंट राऊंड के लिए होगा, विशेष रूप से आर्य फैंसी डै्रस से तैयार करवाया है।
गौरतलब है कि ज्योति बेदी ने सौंदर्य प्रतियोगिताओं की शुरूआत सन 2000 में आयोजित मिलेनियम चैलेंज नाम शो से की थी, जिसमें वे द्वितीय स्थान पर रही थी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने हाथ आजमाए तथा कई म्यूजिक एलबमों में बतौर नायिका कार्य किया।
2003 में उन्होंने आर्य नगर निवासी सुमित बेदी से इंटरकास्ट मैरिज की। सुमित डांस कोरियोग्राफर हैं तथा ज्योति की भी इसी क्षेत्र में दिलचस्पी थी। बाद में ज्योति बेदी ने स्कॉलर रोजरी स्कूल में बतौर नृत्य शिक्षिका कार्य करना प्रारम्भ कर दिया। उनकी एक 12 वर्षीय बेटी माही भी है। ज्योति ने उम्मीद जताई कि वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मिसेज इंटरनेशनल का खिताब लेकर ही वापिस लौटेंगी।
– रोहतक से हर्षित सैनी