बिहार/वैशाली- जिला अंतर्गत पातेपूर प्रखंड क्षेत्र के “रज़ा नगर” मुकुंदपुर गांव में , रज़ा कमिटी के तत्त्वावधान में एवं अनसार कमिटी सैदपुर डुमरा पंचायत ने , संयुक्त रूप से बुधवार को पैगम्बर मोहम्म्द सलल्लाहू अलैहे वसल्लम के पैदाइश के मौके पर, ईद मीलादुन्नवी पर जुलूस निकाल कर सभी लोगों ने जश्न मनाया। ईद मीलादुन्नवि के मौके पर पैगम्बर मोहम्म्द सलल्लाहू अलैहे वसल्लम की बताई हुई रास्ते पर चलने की राह बताई गईं। जुलूसे मुहम्मदी की अध्यक्षता अब्दुल कुददुस अंसारी ने किया।वही जुलूसे मुहम्मदी के मौके अमन शांति एवं भाईचारे के साथ सभी लोगो ने जुलूसे मुहम्मदी निकाली। जुलूस के साथ चल रहे सभी लोगो ने बताया की कुरान में कहाँ गया है की, हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का जन्म इस्लामी कलेंडर के अनुसार बारह रवि-उल- अव्वल माह के 570 ई को मक्का में हुई थी।
उसी समय से ईद मीलाद उन्नबी मनाया जाता है।इस्लाम धर्म के मानने वालो का यह एक प्रमुख त्योहार है । जुलूसे मुहम्मदी में रज़ा कमिटी के मोहहम्द अनसार, मोहम्मद काशिम अंसारी,समाजसेवि लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, महफ़ूज़ आलम,डॉ0 गुलाम सरवर,मोहम्मद मुस्लिम,अब्दुल कैयूम अनसारी ,नीजम्युद्दीन अंसारी, मोहम्मद यासीन अंसारी ,मोहम्मद ईरशाद के अलावह सैकड़ों लोग जुलूसे मुहम्मदी में शामिल थे,जुलूस को विभिन्न गांव में घुमाते हुए एकत्रित होकर देशों दुनिया में अमन शांति भाईचारा एवम् सभी लोगो को सही रास्ते पर चलने की दुआ किया गया।जुलूस को मदरसा आलीया इस्लामीया फैजुल रसूल सैदपुर डुमरा के परिसर में इस्तमाई दुआ के बाद संपन्न हुई। रिपोर्ट: शराफ़त खान, महुआ अनुमंडल- वैशाली।