वाराणसी- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को यहां चांदपुर- कलेक्ट्री फार्म स्थित उप कृषि निदेशक शोध केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने धान ,चना, मटर, गेहूं ,सरसों के फसलों के निरीक्षण के दौरान प्रसन्नता जाहिर करने के साथ-साथ आगामी समय में कृषको उपयोगी नवाचार पर और अधिक ध्यान देने के निर्देश दिए।
श्री शाही द्वारा उक्त फसलों की खेती को बढ़ावा देने व कम लागत में अधिक उपज विकास के लिए नई तरह की फसलो व नई पौध किस्मों के संकलन कर इनके प्रसारण व गुणन करने के निर्देश भी दिये गये। उन्होंने संरक्षित इकाईयों के शीतकाल में प्रबंधन का उचित प्रोटोकाल विकसित करने पर जोर दिया।
संस्थान के विभिन्न फसलो के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए कृषि मन्त्री ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती में कम लागत से अधिक उत्पादन लेने के लिए नये प्रयोग कर ऐसी तकनीक को किसान के खेतों तक पहुंचाया जाए।
उप कृषि निदेशक शोध एसएन सिंह से श्री शाही ने कहा कि वे कम ग्लूटन वाली गेहूं की किस्मों का विकास करें ताकि ग्लूटन से होने वाली सीलियक बीमारी से ग्रसित लोगों को फायदा मिल सके। उन्होंने वैज्ञानिकों से खेती में लागत कम करने, उत्पाद की गुणवत्ता बढाने पर काम करने को कहा ताकि किसानो की आय बढ सके।
भ्रमण के दौरान उप कृषि निदेशक शोध एसएन सिंह सहित उक्त कार्यालय के चुन्नीलाल, ओम प्रकाश सिंह, ओंकार नाथ तिवारी, नागेंद्र सिंह, शिल्पी उपस्थित थे ने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
कृषि मंत्री ने मौसम वेधशाला शोध केंद्र का भी निरीक्षण किया:-
यहां पर उन्होंने मौसम परीक्षण वेधशाला में मौसम की जांच की जानकारी ली। वहां पर खराब पड़ी मशीनों को तुरंत ठीक कराने को कहा। कृषि मंत्री ने वहां से जाने से पहले यहां के सड़क, नाला का हाल भी लिया। कृषि मंत्री ने जर्जर सड़क नाला को ठीक कराने को जिलाधिकारी को टेलिफोनिक निर्देश देकर तत्काल ठीक कराने को कहा है।
ऐसा होता रहा निरीक्षण तो बदल जायेगी तस्वीर:-
विभिन्न मंत्री इसी तरह अपने विभागों को निरीक्षण करते रहेंगे तो प्रदेश की तस्वीर बदल सकती है। जिन केन्द्रों में मंत्री जाना नहीं पसंद करते थे वहां पर जब मंत्री जाने लगे हैं तो अधिकारी व कर्मचारी में खौफ पैदा होना तय है। किसानों से जुड़े इन केन्द्रों की लगातार निगहबानी होगी तो सबसे अधिक लाभ किसानों को मिलना तय है अंत में उक्त केंद्र के परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
इस दौरान यहां उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने मंत्री से मिलकर राजातालाब और नदेसर में ही बंद सरकारी शीतगृह को चालू किए जाने और प्रधानमंत्री द्वारा विगत 3 माह पहले राजातालाब रेलवे स्टेशन के पास कार्गो सेंटर को भी चालू कराने की मांग की है सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे किसानो का कहना है कि बरसों से बंद पड़े शीतगृह के चालू हो जाने से क्षेत्र किसानों का हित होगा वहां सैकड़ों टन आलू आदि को इस गृह में रख सकेंगे, वहीं कार्गो सेंटर के चालू हो जाने से किसानों के उत्पादन अन्य स्थानों पर भी आसानी ले जाकर बेचा जा सकता है जिससे किसानों के कम माल भाड़ा के साथ हीं उत्पादन सेंटर में कई दिनों तक सुरक्षित रहने से किसानों का नुकसान बहुत कम होगा जिससे किसानों का आय बढ़ेगा, वहीं चांदपुर ग्राम प्रधान आरडी यादव ने मंत्री का स्वागत कर क्षेत्र के विकास के संदर्भ में चर्चा किया और छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने हेतु मांग रखी इस मसले पर मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी