बरेली- आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, बरेली की शाखा मीरगंज का चुनाव जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश गंगवार की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार की पयर्वेक्षण में सम्पन्न हुआ।
चुनाव ब्लॉक मीरगंज ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर सम्पन्न हुआ जिसमें शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सर्वसम्मति से केवल एक -एक नामांकन होने के कारण अध्यक्ष पद पर घनश्याम मौर्य तथा मन्त्री पद पर नीरज गंगवार को तथा कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती प्रीती शर्मा जी को र्निविरोध र्निवाचित घोषित किया गया।
चुनाव समस्त जिला कार्यकारिणी की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।
इस दौरान मंच पर उपस्थित रहने वालों में
चन्द्रपाल गंगवार(जिला मन्त्री),तपन सिंह मौर्य(जिला संयुक्तमंत्री), दीपशिखा गुप्ता(महिला वरि०उपाध्यक्ष), असज़द रज़ा(जिला प्रचारमंत्री) प्रमोद कुमार(उपाध्यक्ष), हरनन्दन यदुवंशी(अध्यक्ष,पू०मा०शि०संघ,मीरगंज), प्रभाकर बाबू(अध्यक्ष,भुता), धर्मपाल गंगवार, सोमपाल, यशपाल, सन्तोष कुमार, राघवेन्द्रसिंह, सुबोध कुमार, गौरव पंत आदि लोग उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक
मीरगंज प्राथमिक शिक्षक संघ के घनश्याम बने अध्यक्ष, नीरज-मंत्री
