वैशाली(हजीपुर) जिले के सहदेइ बुज़ुर्ग प्रखंड, निवासी श्रीकांत कुमार ने अंचलाधिकारी सहदेइ को एक आवेदन के माध्यम से गुहार लगाई है। जिसमे लिखा है, कि मेरे पिता को नशापान कराकर मेरे घर की जमीन को एक निजी नर्सिंग होम के संचालक डॉ0 महेस राय ने लिखवा लिया है। जिससे मेरा परिवार अब सड़क पर आगया है । मै अखवार बेचकर अपना परिवार का भरण पोषण करता हु ।उस जमीन पर वर्षो से इंद्रा आवास योजना से अर्धनिर्मित मकान बना हुआ है ।
रिपोर्ट, अमित कुमार,महनार अनुमंडल,वैशाली।।