जुएं में हार से बौखलाए पति ने काट दी पत्नी की गर्दन

अमरोहा – यू पी के अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर भूड़ में सनसनीखेजमामला सामने आया है। जहां दीपावली पर जुए में 60 हजार रुपए हारने को लेकर कहासुनी के बाद जल्लाद पति ने अपनी पत्नी की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कब्जे से आला के कत्ल बरामद करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बतादें कि अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली इलाके रामपुर भूड़ गांव निवासी
पदम सिंह जाटव और उसकी पत्नी इंद्रवती (45 वर्ष) के बीच रविवार को दोपहर बाद अनबन हो गई थी। शाम के वक्त पदम सिंह पत्नी को अपने खेत पर ले गया। वहां उसके पैर और सिर पेड़ से बांधे और कुल्हाड़ी से गर्दन धड़ से अलग कर दी। करीब साढ़े छह बजे वह कोतवाली पहुंचा और पत्नी की हत्या होने की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पहले उसने गांव के
तीन-चार लोगों पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने उससे पूछताछ की तो
जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मौके से शव और खून सनी कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि पदम सिंह शराब और जुए का आदी है। दीपावली पर वह जुए में 60 हजार रुपए हार गया था। और उसके ऊपर 6 लाख रुपये का कर्जा भी था । इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से रोज अनबन होती थी।। हत्या आरोपी की शादी बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर निवासी इंद्रवती की शादी करीब 21 वर्ष पूर्व हुई थी। पदम सिंह मेहनत मजदूरी के संग
अपनी खेती में कार्य करता था। बताया जा रहा है कि शुरू के 15-16 वर्ष सब कुछ ठीक-ठाक
चला लेकिन इसके बाद पदम सिंह को जुआ और शराब की लत पड़ गई थी ।

अमरोहा से सुधीर गोयल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *