अन्नप्रासन दिवस किया गया आयोजित

बिहार/मझौलिया-जन्म के छः महीने के बाद बच्चों को माँ के दूध के साथ साथ ऊपरी आहार की शुरुआत कर देनी चाहिए।इससे बच्चे का विकास सही तरीके से होता ही है और नौनिहाल कुपोषण के शिकार नही होते है।यह बातें केयर इंडिया के डीटीओ ऑन रवि प्रकाश ने कही।वे प्रखंड के महनवा पंचायत के आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 172 पर आयोजित अन्नप्रासन दिवस के मौके पर लाभार्थियों के बीच कही।
इस दौरान स्वच्छ भारत की जिला उत्प्रेरक उवर्शी ने कहा कि बच्चे को छह माह बाद ऊपरी आहार देने से कई तरह की बीमारियों से भी बचा जा सकता है।आईसीडीएस की एलएस रीता कुमारी ने बताया कि छह माह तक बच्चे को सभी तरह का पोषण माँ के दूध से मिल जाता है लेकिन छः महीने बाद उसकी जरूरतें सिर्फ माँ के दूध से पूरी नही होती इसलिए छह महीने बाद माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार देना चाहिए।
मौके पर केयर इंडिया की प्रखंड प्रबंधक नीतू कुमारी,आंगनबाड़ी सेविका सविता देवी,सुषमा कुमारी,मधुमाला कुमारी,नेहा कुमारी आदि उपस्तिथ थी।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *