एकादशी पर्व पर चोरो की चांदी: लाखों का माल समेट हुए चम्पत

*जंसा में एक ही रात दो घरों से आभूषण सहित लाखों की चोरी

*जंसा पुलिस,डॉग स्क्वायड,फोरेंसिक लैब ने किया चप्पे चप्पे की छानबीन छत के रास्ते अंदर घुसे चोर

वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र में रविवार बीती रात हुई चोरी की अलग अलग घटनाओं में नकदी व जेवरात समेत लाखों का माल चोरों ने पार कर दिया।सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ितों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक लैब,डॉग स्क्वायड छानबीन में जुट गई है।

जंसा क्षेत्र के रैसीपुर निवासी फर्नीचर के व्यवसायी महेन्द्र विश्वकर्मा रविवार की रात खाना खाने के बाद अलग अलग कमरे में सोने चले गए थे।रात में छत के रास्ते चोर आंगन में उतर गए और दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखा 70 हजार नकद,एक सोने की अंगूठी,छ जोड़ी पायल,दो जोड़ी सोने की नथुनी,एटीएम कार्ड,आधार,पैन,चार पास बुक समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए।महेन्द्र द्वारा बताया गया परिवार घर में सो रहा था हमारी माता जी फूलना देवी घर के सामने वाले मकान में सोई हुई थी जब वह भोर में उठकर बाहर आने की कोशिश की तो दरवाजा नही खुला आवाज लगाने पर हम लोग उठकर गए तो देखे कि बाहर से दरवाजा बंद थी कपड़े के सहारे।जब हम लोग उठकर जाने की कोशिश की तो हम लोगो की भी दरवाजा बाहर से बंद मिली किसी तरह दरवाजा तोड़कर पहले माता जी को निकाले उसके बाद जब घर मे गए तो जिस कमरे में ताला बंद किये थे उस कमरे की भी ताला टूटा हुआ था अंदर जाने के बाद सारा सामान जमीन बेड पर बिखरा पड़ा था और आलमारी टूटी हुई थी।वही दूसरी तरफ रैसीपुर गांव से सटे ही रामपुर गांव निवासी शारदा सिंह का परिवार भी खाना खाकर दूसरे घर मे सोने चला गया।सुबह उठे तो दरवाजा टूटा देख सन्न रह गए चोरी की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी घर के पीछे दीवाल के सहारे अंदर घुसे चोर नकदी व जेवरात समेत हजारों का माल पार कर दिया।पीड़ित के मुताबिक 15 हजार नकद समेत बहू की चार सोने की चेन,पैंजनी,मंगलसूत्र,पायल और अन्य कीमती गहने चोर उठा ले गए।सूचना पर जंसा पुलिस छानबीन में जुटी है।वही इस बाबात जंसा एसओ मनोज कुमार का कहना है कि है तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *