गन्ने के ओवरलोड ट्रक,टैक्टर ट्रालियां बन रही है जाम का कारण:नहीं ले रहा कोई सुध

सीतापुर- नगर मे शुगर फैक्ट्री के गन्ने का पेराई सत्र चालू हो चुका है।गन्ने के ओवरलोड ट्रक,ट्रैक्टर ट्राली व शुगर फैक्ट्री प्रशासन व प्रशासन की लापरवाही से जन मानस को भीषण जाम से जूझना पड़ रहा है।लगातार दो दिनों से नगर के बड़े चौराहे।छोटे चौराहे, जहांगीराबाद चौराहे,रोडवेज बस स्टॉप पर इतना जबर्दस्त जाम लग रहा है कि लोगो को निकलना दूभर है।भीषण जाम से स्कूलों बच्चो,व्यापारियों ,और रोडवेज की बसे जो लखनऊ जाती है सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।गंभीर रूप से बीमार को ले जाने वाली एम्बुलेंस भी कई घंटों तक जाम मे फसी रहती है।लेकिन प्रशासन को इससे कोई लेना देना नही है।शुगर मिल प्रशासन के आगे प्रशासन इतना मेहरबान है कि वह जन मानस की सुरक्षा के लिए कोई कदम नही उठा पा रहा है। व्यापार मंडल,विभिन्न स्कूलों के प्रबंधकों,जन प्रतिनिधियों,व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों,व नगर से जुड़े सामाजिक संगठनों को इस भीषण जाम के बारे मे शासन व प्रशासन को अवगत करवाया जाना चाहिए।अभी तो गन्ना पेराई की शुरुआत है ।आखिर कब तक शुगर मिल प्रशासन के रहमोकरम से पलने वाले लोग जनता की इस भीषण जाम के निदान के लिए जागेंगे या फिर शुगर मिल प्रशासन की थैली के सहारे कितने बहू, बेटियों,और कितने अभागे लोगो की जान का सौदा करने के इंतजार मे रहेंगे।आप सभी नगर के बुद्धिजीवियों को भीषण जाम के प्रति जागरूक रहना होगा और लोगो को भी इस विभीषिका के निदान के लिए भी तत्पर रहना पड़ेंगा।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *