बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(यूपीटीईटी) परीक्षा कड़ी निगरानी में हुई।इससे पहले नौ बजे अभ्यर्थियों की तलाशी लेकर एंट्री शुरू करा दी गई थी।उनके हाथ में बंदे कलावे,ताबीज,जूते मौजे आदि परीक्षा केंद्र से बाहर ही उतरवा दिए गए थे।परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी गई। कस्वे में एक ही परीक्षा केंद्र जानकी देवी इंटर कॉलेज था।जिसमें पहली पाली में परीक्षा कराई गई।यहाँ परीक्षा एक ही पाली में संपन्न हुई पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे से तक सम्पन हुई।परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया गयी।कस्वे के जानकी देवी इंटर कॉलेज पहली पाली में 312 अभ्यर्थी में से 293 अभ्यर्थी लोगो ने दी। 19 अभ्यर्थी ने परीक्षा देने नही पहुँचे । परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे और परीक्षा केंद्र पर थाना प्रभारी गोविंद सिंह के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
– बरेली से सौरभ पाठक