वाराणसी- शिवपुर थाना क्षेत्र में दिनांक 14-11-18 की रात्रि में सब्जी मण्डी स्थित शराब की दुकान के सामने भीख मांगने वाले लड़के को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया। घटना सनसनीपूर्ण होने के कारण एसएसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के निर्देशन में कई टीम बनाकर घटना के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे ।
जिसके सम्बंधित आज मुखबीर की सूचना पर रेलवे स्टेशन शिवपुर से अपराधी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र- नागेन्द्र श्रीवास्तव, नि0 ब्लाक नं0 82 उसरपुरवा भरलाई शिवपुर व देवेन्द्र कुमार पुत्र-स्व0 जवाहर लाल निवासी एसएच 15/88 उसरपुरवा भरलाई शिवपुर गिरफ्तार किए गए। दोनों अपराधी की तलाशी से एक तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 व एक तमंचा 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । पूछताछ के दौरान अभियुक्त बृजेश कुमार श्रीवास्तव व देवेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 14-11-18 को रात्रि करीब 9 बजे हम लोग रमेश श्रीवास्तव पुत्र-स्व0 रामचन्द्र श्रीवास्तव निवासी सारनाथ के साथ शिवपुर शराब की दुकान के पास शराब पी रहे थे कि एक लड़का हम लोगों के पास आकर बार-बार पैसा मांग रहा था, हम लोगों ने कई बार उसको डांट कर भगाया लेकिन वह बार-बार हम लोगों के पास आकर परेशान कर रहा था जिस पर हम दोनो लोगों ने अपने साथी रमेश श्रीवास्तव जो अपने पास लाइसेन्सी रिवाल्वर रखे हुए थे से उस लड़के को मारने के लिये कहा गया जिस पर हमारे साथी ने उस लड़के पर फायर कर दिया जिससे उसके मुख पर गोली लग गयी और हम लोग वहां से भाग गये । आज हम लोग ट्रेन पकड़कर दूर भाग जाना चाह रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शिवपुर थाना प्रभारी श्री नागेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक श्री रामसजन यादव, हेड कॉन्स्टेबल अजय कुमार सिंह, सहित शिवपुर पुलिस टीम शामिल है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर,वाराणसी