कटिहार/बिहार- मिरचाईबारी के शीतला मंदिर के पास संतोष राम के यहाँ आज एक विचित्र बच्चा का जन्म हुआ ।बच्चे के सर पर कुछ मांस निकला हुआ है जो प्रतीत होता है की कोई तीसरा नेत्र हो। स्थानीय निवासी के अनुसार बच्चे को भगवान् का अवतार मन उसकी पूजा शुरू कर दी है। विज्ञानं के अनुसार जब गर्भ में बच्चे का सही विकास नहीं होता हो तो अक्सर इस तरह के बच्चे का जन्म होता है। डाक्टरों के अनुसार ये बच्चा सही रूप से विकसित नहीं हो पाया है। लोगों इसे अंधविश्वास के कारण भगवान गणेश का अवतार मान रहें है । पार्षद पप्पू पासवान ने इस के सम्बन्ध में बताते हुए कहा की अब इसके समुचित इलाज की व्यवस्था की जायेगी और इस मामले को बेहतर तो एक डाक्टर ही बता पाएंगे। हालाँकि अभी संतोष राम के यहाँ भारी भीड़ लगी हुई है।
रिपोर्ट्: अजय कुमार प्रसाद, कटिहार