- रामरती ने उतारकर दे दी अपनी सोने की झुमकी तो भागवती ने चांदी की चूडिय़ां
- तंगहाली में चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया को क्षेत्र के लोग कर रहे आर्थिक मदद
- लवकुशनगर में पहले दिन प्रचार पर गए अरविंद को लोगों ने जुटाकर दिए थे डेढ़लाख रुपए
मध्यप्रदेश/ खजुराहो- राजनगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे जमीनी कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया है, जिसने गरीबी, आभाव और तंगहाली में ही जीवन गुजारा है। जिस दौर में पार्टी-संगठनों पर टिकट बेचने के आरोप लगते हैं ऐसे समय में एक सामान्य कार्यकर्ता को भाजपा ने टिकट देकर अपनी ईमानदारी, कार्यकर्ता भाव और सही मूल्यांकन का परिचय दिया है। यही कारण है कि क्षेत्र के दौरे पर जा रहे अरविंद पटैरिया की विपक्षी प्रत्याशियों के मुकाबले कमजोर आर्थिक स्थिति को देखकर गांव-गांव में लोग अरविंद को आर्थिक मदद दे रहे हैं। राजनगर के पास के एक गांव में जनसंपर्क करने गए अरविंद पटैरिया को रामरती पटेल नाम की महिला ने भावुक होकर अपने कान की सोने की झ़ुमकी उतारकर दे दी। वहीं भागवती पटेल ने अपने हाथ से चांदी की चूडिय़ां और पायल-बिछिया और 235 रुपए भी दे दिए। महिलाओं की यह दयालुता और वात्सल्य भाव देखकर अरविंद पटैरिया बिलख उठे। उनकी आंखों में आंसू थे और गला रूंध गया था। महिलाओं के गहने वापस लौटाकर उन्होंने केवल 235 रुपए लेकर उनका सम्मान रखा और कहा कि वे चुनाव में जीते या हारे, लेकिन इस ऋण से वह अपने-आपको कभी मुक्त नहीं होने देंगे।
यह पहला मौका है जब राजनगर क्षेत्र में किसी प्रत्याशी को जनता आशीर्वाद के साथ तन-मन और धन से भी सहयोग कर रहे हैं। अब तक प्रत्याशियों को लोगों ने मतदाताओं को रुपए-शराब बांटते देखा है। लेकिन भाजपा के इस नौजवान प्रत्याशी को लेकर राजनगर क्षेत्र की निच्छल जनता का नजरिया कुछ अलग ही है।
– संजय अवस्थी