बरेली- फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की सख्ती और जागरूकता अभियान के बाद भी लोग अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।शुक्रवार को थाना पुलिस ने दिल्ली रामपुर मार्ग निकट टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान चलाकर दो पहिया व चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया।पुलिस ने हेलमेट,सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 7 वाहनों का चालान किया और तीस हजार रुपये समन शुल्क के रूप में वसूले।चेकिंग अभियान के दौरान मौजूद प्रभारी निरीक्षक गोबिंद सिंह ने दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के यात्रा नहीं करने की चेतावनी दी।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को ट्रिपल राइडिंग,बिना हेलमेट,बीमा आदि की चेकिंग की गई थी।दो घंटे की चेकिंग के दौरान कुल 7 वाहनों का चालान किया गया।
– बरेली से सौरभ पाठक