बिहार – स्थानीय मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने से तीन लोग जख्मी हो गए हैं. यह घटना जमीनी विवाद को लेकर हो गई थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया की हरपुर गांव के विजय मणि शुक्ला के पुत्र झुन्नु शुक्ला एवं रौशन शुक्ला तथा उनके पोते दिलखुश शुक्ला को गोली लगी है. घायलों को इलाज के लिए बेतिया भेज दिया गया है बताते चलें कि यह विवाद बंटवारे की जमीन को लेकर हुआ है. गोली चलाने वालों में श्याम तिवारी पिता चंद्र प्रकाश तिवारी एवं किशन तिवारी पिता भोला तिवारी का नाम आ रहा है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि सुबह से ही उनकी जमीन को जबरन कब्जा करने का प्रोग्राम आरोपियों द्वारा बनाया जा रहा था जानकारी मिलने के बाद पीड़ित पक्ष जैसे ही अपनी जमीन के पास पहुंचे आरोपीतो ने अवैध एक नाली बंदूक से दो गोलियां फायर की जिससे एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले का पता चलते ही स्थानीय थाना अध्यक्ष अपनी टीम को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए समाचार प्रेषण तक घायलों में किसी के मरने की खबर नहीं है. वहीं इस दुखद घटना को लेकर पूरे तिर्वाह क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है एक तरफ छठ महापर्व की धूम धाम एवं खरीदारी में लोग व्यस्त हैं वहीं इस गोलीबारी से आसपास के लोग काफी सकते में है. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.इस कांड में दो टुनटुन तिवारी और शुभम तिवारी गिरफ्तार है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट