बरेली- बरेली कैंट लाल फाटक ओबरब्रिज का निर्माण विना सर्विस रोड का निर्माण कराय काम हो रहा है।इसी बजह से हादसे हो रहे है वीर शक्ति युवा सेवा समिति ने आज लाल फाटक पर हमारी सुरक्षा मत करो खिलवाड़ , जीवन है अनमोल के बैनर तले आस पास की तमाम कालोनियों व गांव के लोग जुटे और सामाजिक गोष्ठि कर आक्रोश मार्च निकालकर प्रशासन को सन्देश दिया। और मांग की लाल फाटक पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं का कारण सर्विस रोड है इसे बनवाया जाये जो इन हादसों की जड़ है । सभा मे मृतक आयुष के पिता कमल जी , समिति के अध्यक्ष राजा सेठ जी एवं अन्य मृतक परिवार के लोगो के साथ सामाज सेवी दिनेश कश्यप जी , श्री विशवास महाजन , पूर्व प्रधान , वीडीसी , एडवोकेट , महिलाएं ,आदि क्षेत्रवासियों के साथ समिति के युवा साथी उपस्थित रहे ।
– बरेली से सौरभ पाठक
वीर शक्ति युवा सेवा समिति ने सामाजिक गोष्ठी कर निकाला आक्रोश मार्च
