वाराणसी- वाराणसी पुलिस के लिए सिरदर्द बने जेएचवी गोलीकांड का एक और आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। क्राइम ब्रांच और शिवपुर पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में जेएचवी काण्ड के आरोपी 50हजार इनामी ऋषभ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।इस मुठभेड़ में जहाँ गोली लगने से ऋषभ घायल है वही फायरिंग के दौरान क्राइम ब्रांच का सिपाही सुरेंद्र मौर्य भी घायल हो गएँ।ऋषभ के ऊपर पुलिस ने 50000 का इनाम भी रखा था।अपराधी ऋषभ और घायल सिपाही को इलाज के लिए दीन दयाल अस्पताल भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें बनारस के लोहता थाना क्षेत्र के पिसौर पूल के पास ऋषभ की होने की सूचना मिली।जिसके बाद से पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने ऋषभ की तलाश में कॉम्बिंग की।ऋषभ ने जब देखा की पुलिस ने उसे चारो तरफ से घेर लिया तो वो बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किया। इस कार्रवाई में पुलिस को गोली से ऋषभ घायल हो गया तो वहीँ पुलिस के एक सिपाही को भी गोली लगी।गोली लगाने के बाद जब ऋषभ पुलिस के गिरफ्त में आया तो उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी ,जिसके बाद पुलिस ने उसे दिन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को ऋषभ और उसके साथियों ने वाराणसी के जेएचवी मॉल को गोलियों के तड़तड़ाहट से हिला दिया था।इस गोलीकांड में दो की मौत और दो घायल हो गए थे। ऋषभ के साथ तीन अन्य अपराधी भी इस काण्ड में शामिल थें जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी