छठ पूजा के अवसर पर 5 दिवसीय छठ मेला का उद्घाटन

बिहार/विभूतिपुर/समस्तीपुर – बाल्य नाट्य कला प्रदर्शनी और छठ पूजा समिति सुरौली द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय छठ मेला का उद्घाटन भाजपा नेता राजीव रंजन कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पुजा समिति के अध्यक्ष राहुल निषाद ने संचालन पूर्व मुखिया महेंद्र महतो और धन्यवाद ज्ञापन सुनील साहनी ने किया। कार्यक्रम में पूजा समिति द्वारा भाजपा नेता राजीव रंजन कुमार और मंडल अध्यक्ष अमन पराशर का भव्य स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के बाद बाल्य नाटक का पर्दशन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजीव रंजन कुमार ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन से युवाओं में सांस्कृतिक चेतना आती है। श्री कुमार ने कहा कि मैं विभूतिपुर के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। भारत के किसी भी कोने में रहूंगा, लेकिन आपलोग जब याद कीजिएगा मैं आपलोगों के बीच उपस्थित रहूंगा। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि 70 वर्षों बाद इस देश को एक दमदार नेता नरेंद्र मोदी के रूप में मिला है। हम सब उनके हाथों को मजबूत करे।
वही भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अमन पराशर ने कहा कि इस तरह का आयोजन इस क्षेत्र में पहली बार आयोजित हो रहा है, इसमें मैं और मेरी पूरी टीम पूरे मनोयोग से समिति के साथ है। और बार बार इस तरह के आयोजन होने चाहिए। मौके पर केशव बाबू ,महेश यादव, अर्जुन साहनी,राजबली साहनी, गौतम रॉय, मुकेश शर्मा, सोनू कुमार, अमरदीप कुमार, छोटू कुमार, चंदन ठाकुर, विपिन यादव, अमरदीप शर्मा, जितेंद्र कुमार, नरेश राम, प्रवेश कुमार सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट :- रंजीत . कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *