वाराणसी/पिंडरा-उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले बुधवार को तहसील पिंडरा के सभागार में लेखपालों ने संघ का 56 वा स्थापना दिवस गरीबों के बीच मनाया और उन्हें फल और मिष्ठान का वितरण किया।
तहसील पिंडरा के लेखपालों ने बुधवार को पिंडरा के मुसहर बस्ती के दर्जनो परिवार को फल और मिष्ठान का वितरण करते हुए संघ के प्रति आस्था व विश्वास करते हुए ईमानदारीपूर्वक कार्य करने का शपथ लिया।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ एन एन यादव ने लेखपालों के कार्यो व दायित्व पर प्रकाश डालते हुए समाज के गरीब तबके के लोगों को न्याय दिलाने की बात कही।अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गिरीश सिंह व संचालन अनूप कुमार व धन्यवाद सुरेन्द्र मौर्य ने दिया। वही इसके पूर्व संघ के संस्थापक स्व0 मुरारी लाल शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर तहसीलदार शशिकांतमणि, न्यायिक तहसीलदार नीलम उपाध्याय, नायब तहसीलदार आलोक रंजन सिंह ,तहसील बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह व मंत्री राजेश पटेल समेत अनेक लेखपाल व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी