बरेली- कस्बे के गांव प्राथमिक विद्यालय चिटौली में बाल दिवस समारोह के साथ साथ छात्रों को स्वेटर वितरण किए गए।
अध्यापक-अध्यापकों ने छात्र-छात्राओ को बताया कि हर साल 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर को हुआ था उन्हीं की याद में बाल दिवस मनाया जाता है।पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार था।बाल दिवस के अवसर पर स्वेटर पाकर छात्रों व छात्राओं के चेहरे खिल उठे।विद्यालय परिसर में स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष जसवीर सिंह,ग्राम प्रधान नरेश चंद्र,प्रधानाध्यापक यशोदा नंदन गंगवार व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला महामंत्री कपिल यादव ने संयुक्त रूप से बच्चों को स्वेटर देते हुए कहा कि विद्यालय आने से पूर्व गणवेश के साथ स्वेटर पहनकर आएं और बच्चे पूरी मेहनत से शिक्षा और ज्ञान अर्जित करें क्योंकि ज्ञान से ही मनुष्य का सर्वागीण विकास होता है नौनिहाल बच्चों के लिए प्राथमिक शिक्षा बिल्कुल निशुल्क है और सरकार बच्चों को ड्रेस,स्वेटर,जूता मोजा और पुस्तकों को निशुल्क देकर उनका भविष्य सवारने के प्रति काम कर रही है।जिसका उपयोग कर अभिभावको को अपने बच्चों को शिक्षा दिलाना चाहिए।बाल दिवस पर स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान लोकेश कुमार शंखधार,उत्पल वरना,मीनाक्षी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक