जन जागरण छठ पुजा समिति के सदस्यों ने की छितुपाकर घाट की साफ सफाई

बिहार- छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरी बुजूर्ग पंचायत स्थित जन जागरण छठपुजा समिति के कार्यकर्ताओं ने गंगा नदी किनारे छठ घाट की साफ सफाई की ।सोनपुर प्रखंड मुख्यालय से दस किलोमीटर पश्चिम स्थित डुमरी बुजूर्ग पंचायत में माही नदी किनारे मा कालरात्री का भव्य मंदिर है इसी गाँव के सामने गंगा नदी और माही नदी का निर्मल संगम है जो छितुपाकर घाट के नाम से प्रसिद्ध है ।इस घाट पर कई गांवों से लोग छठ व्रत करने के लिये इस घाट पर आते हैं वैसे देखा जाए तो इस घाट के पूर्वी छोर पर गंदगी का अंबार लगा है।इस लोकआस्था के महापर्व छठपुजा के पावन अवसर पर जन जागरण छठ पुजा समिति डुमरी द्वारा घाटो की साफ सफाई की गई है।इस बार भी घाट की सजावट बड़े ही खुबसुरत ढंग से किया जा रहा है ग्रामीणों के सहयोग से घाट को साफ सफाई कर समतल बनाया है जिससे छठव्रतियो को कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए मेन रोड एनएच 19 से लेकर गंगा नदी छठ घाट तक लाइट की भरपूर व्यवस्था किया जा रहा है। रिपोर्ट: गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ- छपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *