आज़मगढ़ : अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा व प्रादेशिक खरवार महासभा की संयुक्त बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित की गयी। बैठक में गोंड महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुआल प्रसाद गोंड ने कहा कि पिछले सप्ताह महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर अनुसूचित जन जाति के प्रमाण पत्र पर अपना पक्ष रखा व शासनादेश व उच्च न्यायालय के आदेश को उनके समक्ष रखा। सभी बिन्दुओं पर चर्चा के बाद जिलाधिकारी ने उचित निर्णय का आश्वासन दिया है। शैलेश गोंडवाना ने कहा कि हमारा इतिहास गौरव शाली रहा है। समाज के लोगों को महापुरुषों से प्रेरणा लेकर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़