वाराणसी- यूपी सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी कई वारदाते रुकने का नाम नही ले रही हैं ताजा मामला हैं चोलापुर थाना क्षेत्र के रामगांव की जहाँ शुक्रवार की देर रात एक महिला के साथ घर में घुसकर पड़ोसी द्वारा जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार दोपहर में जब पीड़िता के पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा मामले की जांच में जुट गई है। मामला चोलापुर थाना क्षेत्र के रामगांव निवासी महिला के पति का आरोप है कि शुक्रवार रात उसकी पत्नी अपने कमरे में सो रही थी। की ऑर्मी में कार्यरत पड़ोस में रहने वाला 37 वर्षीय युवक रात में उसके घर में घुस गया और सोते में ही उसे जबरन दुष्कर्म किया। वही पीड़िता के पति ने शनिवार दोपहर चोलापुर थाने में अरविंद उर्फ बबलू (आर्मी जवान) के विरूद्ध आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। वही प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह यादव ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच के साथ आरोपी की तलाश की जा रही है।फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी