वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में वरुणा नदी के पास दीनापुर एसटीपी के लिए बने पम्पिंग सेट के पास उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब इस पम्पिंग सेट के मेन होल में कार्य कर रहे चाचा भतीजा डूब गए। इस सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया, क्योंकि इसी पम्पिंग स्टेशन से गंदा पानी दीनापुर एसटीपी के लिए भेजा जाएगा और आगामी 12 नवम्बर को प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करने वाले थे।
मज़दूरों के बोरवेल में गिरने की सूचना पर पुलिस जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। जो रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है।वही परियोजना निदेशक की माने तो बोरवेल में डूबे मज़दूर आपस में चाचा भतीजा हैं और दोनों की मृत्यु हो चुकी है।
वही आगामी 12 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे पर दीनापुर एसटीपी का उद्घाटन करने वाले हैं। इस एसटीपी में वरुणा नदी में गिरने वाले गंदे पानी को ट्रीट किया जाना है। इसके लिए चौकाघाट पर एक बड़ा पम्पिंग सेट बनाया गया जिसकी लाइन द्वारा गंदा पानी दीनापुर पहुंचाया जा रहा है। शनिवार को इसी पम्पिंग स्टेशन के बगल में खोदे गए बोरवेल में गिरने से बिहार के निवासी चाचा भतीजे की मौत हो गयी। फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी