12 घंटे के अंदर ही दिनदहाड़े हत्या कांड का खुलासा:भतीजे ने ही की थी चाची की हत्या

वाराणसी-चौबेपुर थाना क्षेत्र के रजवाड़ी में दिन दहाड़े कुदाल से मारकर हुई 40 वर्षीय महिला की हत्याकांड का 12 घण्टे के अंदर चौबेपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस ब्लाइंड मर्डर में महिला का रिश्‍ते में लगने वाला भतीजा ही हत्यारा निकला। उसने पहले अपनी चाची के साथ दुष्कर्म किया और फिर इस दुष्कर्म को छुपाने के लिए चाची की कुदाल से हत्या कर दिया। पुलिस ने भतीजे को गिरफ्तार कर ल‍िया है।
इस हत्याकांड के संबंध में एसपी ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि 9 नवम्बर को दिन में चौबेपुर थाना क्षेत्र के रजवाड़ी इलाके में 40 वर्षीय महिला की कुदाल से सर पर वार करके ह्त्या कर दी गयी थी। ह्त्या के समय महिला के पति और उसके बच्चे गाँव में हो रहे लक्ष्मी मूर्ती विसर्जन को देखने गए थे। पति की तहरीर पर चौबेपुर पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर केस के अभियुक्त तक पहुँचने के लिए लगी हुई थी।

वही पुलिस 9 नवम्बर की रात इसी ह्त्या से सम्बंधित हत्यारे की तलाश में थे।की मुखबिर से सूचना मिली की रजवाड़ी में हुई ह्त्या का अभियुक्त रजवाड़ी चौराहे से कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर विश्‍वास करते हुए थाना प्रभारी चौबेपुर विश्वनाथ प्रताप सिंह ने हमराहियों के साथ छापेमारी कर मौके से 20 वर्षीय हत्‍यारोपी, निवासी रजवाड़ी, थाना चौबेपुर वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया।
वही एसपी ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि पहले तो इसने कुछ नहीं बताया पर सख्ती करने पर इसने बताया कि कल दोपहर में रिश्ते में मेरे चाचा अपने बच्चों के साथ गांव में हो रहे लक्ष्मी गणेश मूर्ति विसर्जन में गए हुए थे। मैं भी जा ही रहा था कि मैंने अपनी चाची को घर पर अकेले देखा इसके बाद मैंने उनके घर में जाते ही उनके पीछे से जाकर उनसे ज़बरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाया। इस दौरान वो बार बार सबसे कहने की बात करने लगी तो मैंने पास रखे कुदाल से उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
हत्‍यारोपी ने बताया कि इसके बाद मैंने अपने खून लगे कपडे छुपाये और विसर्जन में पहुंचकर चाचा को इस ह्त्या की सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने पकडे गए अपराधी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
हत्यारोपी अपराधी को पकड़ने में चौबेपुर थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक प्रदुम्मन मणि त्रिपाठी, उपनिरीक्षक विनीत कुमार गौतम,सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *