लखीमपुर- जनपद लखीमपुर खीरी के क्षेत्र बरवर खीरी ग्राम दिलावर नगर में आग भीषण आग में लगभग 80 परिवारों ने अपना सब कुछ खो दिया ।इस भीषण आग के प्रभावितों को चेयर पर्सन नसरीन बानो ने फौरी राहत देने का कार्य सर्वप्रथम किया। इस बाबत उन्होंने चावल आलू सरसों का तेल कंबल मिर्च आदि की व्यवस्था कर मौके पर पहुंचकर स्वयं वितरण किया ।
इस मौके पर सांसद रेखा वर्मा ने पहुंचकर हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया।
,” इस मौके पर नसरीन बानो ने कहा आज प्रभावित परिवारों के साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं इस संकट की घड़ी में हम अपने स्तर से हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट