शरारती तत्वों ने अम्बेडकर की मूर्ति तोडी:आक्रोशित दलितों ने किया चक्का जाम

•नयी मूर्ति लगाने की कर रहे मांग
•गोल बंद सवर्णो पर दलितों ने किया पथराव,लाठी चार्ज कई घायल

सेवापुरी/वाराणसी- जंसा थाना के चौखण्डी गांव के पास स्थित अम्बेडकर मूर्ति को सोमवार की देर रात शरारती तत्वों ने अम्बेडकर की मूर्ति को तोड दिया।जानकारी होते ही कई गाँव के दलित एकत्रित हो गये और भाऊपुर-कालिकाधाम मार्ग को जाम सुबह से ही कर दिए।जाम के दौरान आक्रोशित दलित उग्र हो गये और कुछ ही दूरी पर स्थित हनुमान जी की मूर्ति तोडने के लिये दौड पडे।पुलिस भी दौड कर मौके पर पहुची।इस बीच दर्जनों की संख्या में दलितों ने सवर्णों पर पथराव कर दिया जिससे कई लोग घायल हो गये पथराव के दौरान जंसा पुलिस ने दलितों को दौडा- दौडा कर पीटना शुरू कर दिया।जिससे भगदड मच गयी।पुलिस ने बोल्डर व बांस को सडक से हटा कर जाम समाप्त कराया।लाठी चार्ज के दौरान कई पत्रकार भी जख्मी हो गये।मूर्ति तोडे जाने की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर,उप जिलाधिकारी राजातालाब समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुच गयी।चौखण्डी गाँव में बीती रात टूटी अम्बेडकर की मूर्ति की जानकारी होते ही चौखण्डी,तेन्दुई,हाथी,अमरीपुर समेत कई गाँव के दलित मौके पर पहुँच कर सडक जाम कर दिए।जाम के कारण वाहनों की कतार लग गयी।जाम की जानकारी मिलते ही जंसा पुलिस समेत लोहता,कपसेठी, बडागांव की पुलिस के साथ ही क्षेत्राधिकारी सदर अनिल कुमार व उप जिलाधिकारी राजातालाब अंजनी कुमार सिंह भी मौके पर पहुचे और समझाने का प्रयास कर रहे थे।इसी बीच जाम कर रहे लोगों ने नारे बाजी करते हुए पास ही स्थित हनुमान जी की मूर्ति तोडने के लिये दौड पडे।पुलिस रोकने लगी इसी बीच कुछ लोग घटना स्थल से कुछ दूर गोल बंद होकर खडे थे उनके ऊपर भी पथराव शुरू दिया जिससे सवर्ण भी सामने आ गये।स्थिति बिगडते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया,जिससे भगदड मच गयी।भगदड एवं लाठी चार्ज से कई लोग घायल हो गये। घायलों में तीन पत्रकार भी बताये जा रहे है।घायलों में जेजे राम36 वर्ष, कन्हैया राम61वर्ष, सविता देवी 42 वर्ष, लालजी 65 वर्ष,सुनीता देवी 42 वर्ष घायल हो गये है।पथराव में लालजी पांडेय,58 वर्ष,दशरथ पांडेय 45 वर्ष के साथ ही पत्रकार विनय कुमार सिंह,भवेश सिंह घायल हुए है।इस मामले में संदीप राम की तहरीर पर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।जाम के दौरान दलितों ने नयी मूर्ति लगाने की मांग पर अड़े रहे।बाद में ग्राम प्रधान निर्मला देवी व पुलिस के सहयोग से नयी मूर्ति लगाने की मांग मान ली गयी।पुलिस मूर्ति लाने गयी है।घटना स्थल पर तनाव पूर्ण शांति बनी हुयी है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

रिपोर्ट-:चंद्रभान सिह कपसेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *