अचानक लगी आग की से झोपड़ी हुआ जल कर राख: सोया हुआ बच्चा भी झुलस कर मरा

बिहार: हजीपुर (वैशाली) जिला अंतर्गत पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव में, अचानक आगलगी की घटना में झोपड़ी नुमा एक घर जलकर राख हो गया। वहीं घर में सोये हुए एक 12 वर्षीय बच्चे की झुलस कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बरडीहा तुर्की गांव निवासी अरुण सहनी के झोपड़ी नुमा घर में अचानक आग लग गई। आग लगी की इस घटना में झोपड़ी में सोया हुआ उसका 12 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार का भी झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई है। ग्रामीणों ने बड़े ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छोटन कुमार दल बल के साथ, घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है । वहीं सिओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के ओर से मृतक के परिजन को चार लाख रुपए देने के लिए कारवाई की जा रही है। आग लगी की इस घटना में बच्चे की हुई मौत से रो- रोकर परिजन का बुरा हाल बना हुआ है। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।स्तानीय लोग इस आपदा से त्रस्त परिवार को हर तरह के मदद को तैयार है।
रिपोर्ट : नसीम रब्बानी, पटना- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *