वाराणसी- कैंट थाना अंतर्गत अर्दली बाजार चौकी क्षेत्र मैं आज लगभग 3 बजे पुलिस लाइन ओवर ब्रिज के पास एक स्कार्पियो का गाड़ी नंबर BR -01 PA-4872 है। और दुसरी गाडी आई10 जिसका नम्बर UP 65 BR 8585 है। एक गाड़ी जो सारनाथ से पुलिस लाइन की तरफ आ रही थी तथा दूसरी गाड़ी आई10 जो कि पुलिस लाइन से पहाड़िया की ओर जा रही थी दोनों आमने सामने हो जाने के कारण आई10 कार चालक ने इमरजेंसी से ब्रेक मारा जिसके कारण गाड़ी घूम गई और स्कार्पियो चालक ने साइड में जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों गाडी मे बैठे तीन लोगो मे से दो लोगो के सर मे गंभीर चोटे आई।और स्कार्पियो ड्राईवर बाल बाल बचा । दोनो घायल व्यक्तियो को वहा पर मौजूद लोगो ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पहुंचाया। जहा दोनो का ईलाज चल रहा है।
आई10 कार का मालिक शुभम अग्रवाल जिनके पिता का नाम जगदीश चन्द्र अग्रवाल जो कोतवाली थाना अन्तर्गत मछोदरी निवासी है ।जिनका विश्वेसरगंज मे मसाले कीे दुकान है ।
तथा दुसरा स्कार्पियो सवार जिसका नाम उपेन्द्र प्रसाद महतो जिसकी 52 वर्ष है ।पिता का नाम स्वर्गीय राम प्रसाद महतो है ।जो ओबरा सोनभद्र के निवासी है। यह युपी निर्माण निगम मे कार्यरत है।
रिपोर्टर अनिल गुप्ता वाराणसी