सेवापुरी/वाराणसी- ब्लाकस्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में बोलते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख एव उदय प्रताप पीजी कालेज के अवकाश प्राप्त रीडर डॉ तेगबहादुर सिंह ने कहा है कि स्वस्थ्य समाज के लिए खेलकूद
जरूरीहै|क्रीडा प्रतियोगितामें भाग लेने से बच्चे अनुशासित हो जाते है|
श्री सिंह शनिवार को कालिका धाम स्थित राष्ट्रवीर निहाला सिंह स्टेडियम में आयोजित बाल क्रीडा प्रतियोगिता में बोल रहे थे| इस अवसर पर बोलते हुए जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि सेवापुरी में बच्चों के लिए पीजी कालेज की स्थापना की गयी है ताकि यही शिक्षा ग्रहण कर सके| खण्ड शिक्षाधिकारी बृजेश श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किया |खण्ड विकासअधिकारी सुरेन्द्रप्रताप सिह स्वच्छता का संदेश देते हुए समापन भाषण दिया।प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री विनोद सिंह व जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री संतोष सिंह ,सह समन्वयक काशीनाथ,शिवकुमार मिश्र,श्री अनिल मिश्र,श्री कमला प्रसाद ,श्री रामपाल सिंह ,अशोक सिंह,सतेंद्र मिश्र,प्रदीप शुक्ला श्री राकेश सिंह आदि ने पुरस्कार वितरित किया |
इस अवसर पर खो खो जूनियर बालिका वर्ग में हाथी संकुल प्रथम रहा जब कि कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में लेडूवाई प्रथम व बरेमा उप विजेता रही| बालक वर्ग में बरेमा प्रथम व लेडूवाई उप बिजेता रही|
इसी प्रकार 400 मीटरमें अलकाविद 100 मीटर में आंचल उपाध्याय 50 मीटर रेस में संध्या लम्बी कूद में ज्योत्सना प्रथम स्थान प्राप्त की बालक वर्ग लम्बीकूद में अनिरूद्ध प्रथम, 400मीटर में अंकुर गौड ,100मीटर एव 200मीटर रेस में सत्यम पांडेय प्रथम रहे|
रिपोर्ट-:चंद्रभान सिंह कपसेठी