मझौलिया रक्त दान शिविर में 103 लोगों ने किया रक्त दान

बिहार/मझौलिया- एक बार खून दान कर तीन लोगो की जान बचायी जा सकती है।ब्लड डोनेशन करने से हार्ट रोग की आशंका 33 प्रतिशत कम हो जाता है।रक्त दान एक फर्ज है, ये हम सब का धर्म है।यह कहना है मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज के निदेशक सी एल शुक्ला का । वे सुगर इंदूस्ट्रीज़, पराज इंडस्ट्रीज और निर्माण कंस्ट्रक्शन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेट कर समाज में फैली भ्रांतियो को हटाना है तथा इस बारे में जागरूकता बढ़ाना है।इसके पूर्व शुक्रवार के दिन चीनी मिल के फोरजी कैम्पस में रक्त दान शिविर का उद्घाटन निदेशक सी एल शुक्ला, बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ,जीएम टेक्निकल विजय कुमार दीक्षित और पीएचसी के स्वास्थ्य प्रवन्धक कुमार विशाल ने फीता काटकर किया।।उन्होंने बताया कि चीनी मिल के श्रमिकों समेत आम लोगो की भागीदारी हुई।प्राज इंडस्ट्रीज के ओएसबीएल इंचार्य परेश देश पांडेय ने बताया कि पटना से सृष्टि ब्लड बैंक और डॉक्टर्स की टीम खून जाँच करने के बाद 200 एमल खून लिया।उन्होंने बताया कि आज उनका जन्म दिन भी है।उन्होंने जन्मोत्सव पर रक्तदान कर एक मिसाल पेश किया।रक्त दान करनेवालो में मझौलिया पीएचसी के हेल्थ मैनेजेर कुमार विशाल, थ्रायल ब्रदर के अभियंता अलोक कुमार, सेफ्टी अफसर गोविन्द चौधरी समेत 103 लोगों ने रक्त दान किया।रक्त दान शिविर को सम्पन्न कराने में मिथिला इमरजेंसी हॉस्पिटल पटना के अरविन्द कुमार सिन्हा, प्राज कंपनी के ओबीएसएल इंचार्ज परेश देश पांडेय, संतोष जेधे, कविता कुमारी, डॉ ए.के. श्रीवास्तव,मैनेजर एचआर रमाकांत मिश्र, टाइमकीपर एस पी श्रीवास्तव, निर्माण कंस्ट्रक्शन के अरुण कुमार चौबे और दिग्विजय टीम का उलेखनीय योगदान रहा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *