आजमगढ़ – फरिहा बाजार में दुर्गा पूजा का मेला शुक्रवार को आयोजित होगा। मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी है। फरिहा चौक पर बृहस्पतिवार की शाम को शिव पार्वती दल संगठन समिति की तरफ से सांस्कृतिक भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार 2 नवंबर को यह ऐतिहासिक मेला लगेगा। 2 दिन पूर्व से ही फरिहा चौक दुल्हन की तरह सजा नजर आ रहा है । फरिहा चौक से अगल बगल चारों रोड पर झालर की जगमगाहट से पूरा फरिहा अलग ही दिखाई दे रहा है। इस मेले में कुल 5 पूजा समितियाँ हैं। शुक्रवार की रात बिरहा का शानदार मुकाबला का आयोजन भी किया गया है, जिसमें दुखीराम यादव इलाहाबाद, भैया लाल पाल बनारस के गायक के गायिकी का आनंद भी उठाने का मौका क्षेत्र वासियों को मिलेगा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़