पूंछ /झांसी- ज्ञात जानकारी के मुताविक बुधवार करीब साढ़े सात बजे एक बालू से भरा ट्रैक्टर निकला। मृतक के भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई किसी कार्य के लिए समथर जाने के लिए उस ट्रैक्टर पर बैठ गया अभी ट्रैक्टर समथर थाना क्षेत्र के ग्राम वांगरी में पहुँचा ही था कि तभी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो कर पलट गया जिसमें चालक मौके से भागने में कामयाब रहा जबकि विवेक राजपूत 20 पुत्र वीरसिंह निवासी ग्राम चितगुवा थाना पूंछ की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों के बताए अनुसार घटना की सूचना तुरंत थाना समथर को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर तो आई लेकिन उनके द्वारा न ही तो तहरीर ली गई न ही शव को कब्जे में लिया गया शव को घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर के नीचे दबे मृतक को निकाला।
सुबह ग्राम चितगुवा के ग्रामीण एकत्रित हो कर थाना समथर पहुंचे तो मामला पंजीकृत किया गया जिसके वाद गुरुवार करीब 10 वजे शव का पंचनामा किया गया शव करीव 14 घंटे घटना स्थल पर ही पड़ा रहा।
वही इस संदर्भ में थाना इन्चार्ज ने बताया कि देर रात्रि से सुबह तक किसी के द्वारा कोई तहरीर नही दी गई तहरीर के वाद मामले को संबंधित धाराओ में पंजीकृत कर लिया गया।
– दया शंकर साहू पूंछ झांसी