गाजीपुर। जमानिया नगर पालिका क्षेत्र के एक मुहल्ले से बिते 11 मार्च को एक युवक ने बहला फुसला कर किशोरी को भगा ले गया । दोनो को रविवार की सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और युवक को पुछताछ के बाद जेल भेज दिया। चर्चा है कि स्थानीय नगर के एक मुहल्ले के रहने वाले एक युवक व किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और बिते 11 मार्च को दोनो घर से बिना किसी को बताये भाग गये। जिसके बाद किशोरी के पिता ने कोतवाली पहुंच कर किशोरी के भगाने का लिखित तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनो की खोजबीन में जुट गयी। इस दौरान उपनिरीक्षक रितेश दिवेदी को रविवार भोर 3 बजे सूचना मिली कि युवक और किशोरी स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे है। जिस पर मय हमराही उपनिरीक्षक मौके पर पहुंच गये और भागने के फिराक में बैठे दोनो को करीब 4 बजे कोतवाली ले आई। दोनो से पुछताछ के बाद पुलिस ने युवक केा जेल भेज दिया। वही लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है कि यदि रेलवे स्टेशन पर दोनो 18 तारीख को मौजूद थे तो बिते सात दिन कहॉ थे। क्या पुलिस द्वारा दोनो को छुपा कर रखने वाले के विरूध कोई कार्रवाही की जाएगी। इस संबंध में कोतवाल राजा राम ने बताया कि बिते 11 तारीख को घर से बिना बताये एक युवक व किशोरी चली गयी थी। जिसकी गिरफ्तारी कर ली गयी है पुछताछ की जा रही है । जिसके बाद युवक को तहरीर के आधार पर जेल भेज दिया जाएगा।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे