नल जल योजना की खुली पोल”टंकी में पानी भरते ही छत में आई दरार

बिहार/ छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड स्थित नयागांव पंचायत के बहेरवा गाछी गांव में वार्ड नं0 नौ नयागांव पंचायत का पहला ओडीएफ चयनित वार्ड है जिसमें सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जल नल का कार्य शुरू किया गया है।जहाँ एक तरफ प्रखंड से लेकर जिले के अधिकारियों द्वारा सरकार की नल जल योजना की सफलता की ढ़िढोरा पिटा जा रहा है वहीं नयागांव पंचायत में ओडीएफ चयनित वार्ड नौ में नल जल योजना के लिये पानी टँकी रखने के लिये छत का निर्माण कराकर टँकी स्थापित किया गया है इस दौरान शनिवार को वार्ड क्रियान्वयन समिति तथा संवेदक द्वारा टँकी में पानी चढ़ाया गया लेकिन टँकी में पानी भरते ही छत धँस गया और छत की दीवार में दरार आ गई आनन फानन में मोटर बन्द कर पानी खाली कराया जिससे एक बड़ी हादसा होने से टल गई।ग्रामीणों की माने तो टँकी रखने के लिये छत निर्माण में पिलर में ईंट का टुकड़ा और घटिया सामग्री से कार्य कराया गया है।बताते चले कि इस वार्ड में नाला का कार्य इस तरह किया गया है कि सावन की पहली वारिस में ही नाला धँसकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की पोल खोल कर रख दिया है।वैसे नल जल योजना में सोनपुर प्रखंड अंर्तगत रसूलपुर, नयागांव,हासिलपुर, डुमरी पंचायतों में गुणवत्ता को लेकर घोर अनियमितिता किया जा रहा है।पाईप बिछाने के लिए मात्र एक से डेढ़ फीट तक गढ़ा खोदकर पाइप बिछाया गया है यहाँ तक कि बोरिंग भी दो सौ फीट से लेकर दो सौ अस्सी फिट की गहराई में किया है जिसके कारण किसी घर मे पानी पहुँच रहा है किसी मे नही वो भी बहुत कम मात्रा में। इसके बावजूद भी कमीशन के चक्कर में कोई भी ऑफिसर जांच करने के पक्ष में नही है जिसको लेकर रविवार को वार्ड नौ के ग्रामीणों में संवेदक तथा वार्ड सदस्य के खिलाफ आक्रोशित को हंगामा करने लगे।
गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ- छपरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *