नयागांव में हुआ चित्रकला रंगोली प्रतियोगिता

बिहार: छपरा जिला के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत गोगल सिंह उच्च विद्यालय नयागाॅव सारण में ललित कला के शिक्षक मनीष कुमार के द्वारा विद्यालय स्तर पर चित्र कला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें विद्यालय के वर्ग नवम् एवं दशम के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया ।रंगोली में नवम् वर्ग के छात्राओ मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान निम्न प्रकार रहा।
नवम वर्ग छात्राओ में प्रथम स्थान प्राची कुमारी,गुनगुन कुमारी, साक्षी कुमारी एवं सव॔ती कुमारी के टीम ने प्राप्त किया वहीं दशम वग॔ के छात्राओं में प्रथम स्थान अंजुम परवीन,गुलशन खातून,काजल कुमारी एवं डौली कुमारी के टीम को मिला।वहीं
नवम् वर्ग छात्राओं में द्वितीय स्थान सविता कुमारी,तरन्नुम परवीन,कविता कुमारी एवं सलमा खातून ने प्राप्त किया वहीं दशम वग॔ में द्वितीय स्थान गुॅजा कुमारी,प्रिती कुमारी,अनू प्रिया एवं सुनिता कुमारी को मिला तथा तृतीय पुरस्कार नवम् वर्ग में साबिया खातून ,सना , मनीषा कुमारी एवं तनु कुमारी को मिला।वहीं दशम वग॔ में तृतीय स्थान रानी कुमारी,प्रियंका कुमारी,ज्योति कुमारी एवं रानी कुमारी को प्राप्त ।
छात्रों में प्रथम स्थान दशम वग॔ के छात्रों के टीम मोहन कुमार,संदीप कुमार एवं विवेक कुमार को प्राप्त हुआ ।द्वितीय स्थान दशम वग॔ के छात्रों के टीम दिलीप कुमार,मुकेश कुमार,सन्नी कुमार एवं नीतीश कुमार के टीम को प्राप्त हुआ ।सभी को प्रधानाचार्य उपेन्द्र मिश्र ने सम्मानित किया ।इस कार्यक्रम में आर्ट एवं कलां के शिक्षक मनीषा कुमार का सहयोग सर्वोपरी है वहीं परवेज अनवर ,देवानन्द ठाकुर,रेणु कुमारी,उषा कुमारी,ज्योसना कुमारी तथा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका का योगदान सराहनीय रहा।
गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ-छपरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *