बिहार:हजीपुर(वैशाली) की बैठक जिले के चेहराकला प्रखण्ड के गांव अबाबकरपुर में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई, प्रखंड अध्यक्ष कारी जावेद अख्तर फैजी जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 10 नवम्बर को हाजीपुर में जदयू की अल्पसंख्यक सम्मेलन पे चर्चा हुई, जिसमें जिला अध्यक्ष वसीम रज़ा, प्रदेश महासचिव लाल बाबू मुखीया, मुन्ना अंसारी सदस्य सलाहकार समिति, ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में चेहरा कला प्रखण्ड से लोगों की भीड़ जुटेगी । बताया जाता है की जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने हर जगह घुम-घुम कर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया मुख्य रूप से, रौनक वैशालवी, यासीन अंसारी, इमरान, दिलनवाज, इस्लामुद्दीन, नुरूद्दीन, शाहीद, सय्यद, मुमताज़ अंसारी,जाकीर हुसैन, लड्डू, मुस्तकीम,हाजी अब्दुल्लाह, गुलाम मुस्तफा,मोखतार अंसारी अताउल्लाह, गुलाब और भी बहुत सारे जदयू साथी की उपस्थिति रही।
नसीम रब्बानी, पटना-बिहार
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक क़ारी जावेद अख्तर की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
