इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट में आयोजित हुआ फ्रेशर्स पार्टी

  • जीवन को प्रसन्नता के रंगों से भरे युवा छात्र-नीलम

वाराणसी- रोहनियां इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स घमहापुर गंगापुर में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी व कला शिक्षण का जीवन में महत्व विषय पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रख्यात चित्रकार रंगकर्मी व कवि महेंद्र सिंह नीलम ने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में प्रसन्नता और खुशी के रंगों को भरना चाहिए। कहा कि युवा हताशा, निराशा, अवसाद में न तो व्यक्तिगत विकास कर सकता है और न ही सामाजिक। आपने फाइन आर्ट्स के छात्रों से कहा कि उनकी तूलिका जीवन के विविध आयामों को छूती हैं और हर एक पहलू में रंग भरती है। उसी से छात्रों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईटी विभाग के प्रोफेसर बीएन सिंह ने छात्रों से कहा कि वे अपने जीवन को लक्ष्य पूर्ण बनाएं और उसी के अनुरूप कार्य करें। कहा कि लक्ष्य निर्धारित करने पर उसकी प्राप्ति आसानी से संभव है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ही ललित कला विभाग की प्रोफेसर सरोज रानी ने कला के क्षेत्र में विभिन्न अवसरों को बताया। कहा की कला अध्ययन अब एक व्यवसायिक विषय बन रहा है जो कला के छात्रों के लिए सुखद है।कार्यक्रम को संस्थान के निदेशक डॉ अवधेश सिंह ने भी संबोधित किया जबकि संचालन डॉ अनिल कुमार सिंह ने किया। समारोह में बीएफए और एमएफए के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बीएफए प्रथम सेमेस्टर के छात्र मोहित कुमार मिस्टर फ्रेशर व दीप्ति सिंहा मिस फ्रेशर चुनी गई। जबकि एमएफ में गोविंद लाल शर्मा को मिस्टर फ्रेशर व स्वाति कुमारी को मिस फ्रेशर चुना गया।

रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय(राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *