गाजीपुर- भारतीय जनता पार्टी द्वारा रामपुर मांझा ,चिलार गुरॆनी,वनगांवा मे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री व दूर संचार मंत्री मनोज सिंन्हा ने संबोधित करते हुए कहा की जो एक दूसरे को देखना नही चाहते थे आज मोदी को हटाने के लिए एक जुट हो रहे हॆ।90 हजार करोङ रुपये फर्जी पेंशन,आवास,फर्जी राशन कार्ड रोककर बचाया।आज भारत पूरे विश्व में महाशक्ति के रुप मे उभर रहा हॆ।गाजीपुर जनपद पहले पिछङे जनपद की सूची मे शामिल था।योजनाएं लागू होने से सूची से बाहर हो गया हॆ।गाजीपुर जनपद तेजी के साथ विकास की दौड़ मे शामिल हॆ।आपके आर्शीवाद से लोकसभा मे पहुंचा ।इमानदारी के साथ आप के अपेक्षाओं के अनुरुप कार्य कर रहा हूं आगे जनपद को पूरे देश मे विकसित जिलॆ के रुप मे खङा कर पहचान बनाउंगा। श्री सिन्हा ने कहा उज्वला योजना,अटल पेंशन योजना,जीवन सुरक्षा बीमा योजना,लागू करके भाजपा सरकार ने समाज के निचले लोगो को जोङने का कार्य किया हॆ।अंधऊ से विमान सेवा,मेडिकल कालेज स्थापना,फोरलेन सङक निर्माण,ताङीघाट गंगा का पुल,किसानों के उत्पादन का दोगुना लाभकारी मूल्य दिलाने,जनपद मे जल परिवहन केन्द्र की स्थापना करके केन्द्र मे सत्तारुण मोदी सरकार ने विकास का मार्ग प्रस्तत किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,महिला मोर्चा कॆ मंत्री ऊषा सिंह सच्चिदानंद सिंह, धीरेन्द्र पाण्डेय,राकेश राय,राजकुमार प्रजापति,सुभाष पाण्डेय,सत्येन्द्र कुमार सिंह,प्रवीण त्रिपाठी ,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,पवन कुमार वर्मा,के पी गुप्ता,दीलीप गुप्ता,गुरुप्रसाद गुप्ता,मनोज सिंह,तेरसू यादव,दयाशंकर पाण्डॆय,तारा दूबे,राजेश गुप्ता,श्रीकांत सिंह,देवब्रत चॊबे,सुभाष यादव,अध्यक्षता डा० लाल जी सिंह व संचालन मंडल महामंत्री प्रवीण त्रिपाठी ने किया।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट