नकुड़/ सहारनपुर -एसडीएम के निरीक्षण में खुली विकास कार्यो की पोल एसडीएम के निरीक्षण में में ब्लॉक का ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तक नही था मौजूद ब्लॉक के अन्य अधिकारी भी रहे नदारद।
गांव बीराखेड़ी में जर्जर विधुत तारो व पशुओं का कोई टीकाकरण न होने की बात कही तालाब पर अवैध कब्जे की भी शिकायत की गयी।
एसडीएम नकुड़ ने गांव बीराखेड़ी में पहुचकर राजस्व कार्यो की समीक्षा की वही गांव में हो रहे विकास भौतिक कार्यो का सत्यापन किया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद एसडीएम युगराज सिंह राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव बीराखेड़ी पहुचे
भूमि प्रबन्धक समिति विकास कार्यो राशन प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा स्वास्थ्य बिजली आदि कार्यो की समीक्षा की।वही प्राथमिक विद्यालय में जनसमस्या भी सुनी। जहाँ लोगो ने तालाब पर कब्जे की शिकायत की।वही राशन डीलर की शिकायत की
प्राथमिक विद्यालय में संख्या के अनुरूप टीचर की तैनाती न होने व बच्चो को स्वेटर न मिलने
की भी शिकायत की गई ।
पशुओं का टीकाकरण नही किये जाने का मामला ग्रामीणों ने उठाया वही बिजली के जर्जर तार व लोहे के खंबो को बदलने की मांग पर विधुत अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए ।
इस मौके पर ए आर ओ सत्य प्रकाश शाक्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह सीडीपीओ रेखा कौशिक राजस्व निरीक्षक विजय कुमार जल निगम के पवन सिंह विधुत विभाग से जेई देवेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर
एसडीएम के निरीक्षण में सामने आया विकास कार्यों का सच
